बार बार दिन ये आये Baar Baar Din Ye Aaye Lyrics

बार बार दिन ये आये Baar Baar Din Ye Aaye Lyrics Lyrics

“Baar Baar Din Ye Aaye” Song Details:

Movie: Farz
Singer(s): Mohammed Rafi
Lyricist(s): Anand Bakshi
Composer(s): Laxmikant Shantaram Kudalkar (Laxmikant Pyarelal), Pyarelal Ramprasad Sharma (Laxmikant Pyarelal)
Music Director(s): Laxmikant Shantaram Kudalkar (Laxmikant Pyarelal), Pyarelal Ramprasad Sharma (Laxmikant Pyarelal)
Genre(s): Birthday
Director(s): Ravikant Nagaich
Music Label: © Saregama
Starring: Jeetendra, Babita
Release on: 3rd September, 1967

बार बार दिन ये आये बार बार दिल ये गाये

लिरिक्सबोगी.कॉम

बार बार दिन ये आये बार बार दिल ये गाये
तू जिए हज़ारों साल ये मेरी है आरज़ू
हैप्पी बर्थडे टू यू
हैप्पी बर्थडे टू यू
हैप्पी बर्थडे टू सुनीता
हैप्पी बर्थडे टू यू

बार बार दिन ये आये बार बार दिल ये गाये
तू जिए हज़ारों साल ये मेरी है आरज़ू
हैप्पी बर्थडे टू यू
हैप्पी बर्थडे टू यू
हैप्पी बर्थडे टू सुनीता
हैप्पी बर्थडे टू यू

बेक़रार हो के दामन थाम लूँ मैं किसका
बेक़रार हो के दामन थाम लूँ मैं किसका
क्या मिसाल दूँ मैं तेरी नाम लूँ मैं किसका
नहीं नहीं ऐसा हसीं कोई नहीं है
जिसपे ये नज़र रुक जाये बेमिसाल जो कहलाये
तू जिये हज़ारों साल ये मेरी है आरज़ू
हैप्पी बर्थडे टू यू ओहो
हैप्पी बर्थडे टू यू अहा
हैप्पी बर्थडे टू सुनीता
हैप्पी बर्थडे टू यू

औरों की तरह कुछ मैं भी तोहफ़ा आज लाता
औरों की तरह कुछ मैं भी तोहफ़ा आज लाता
मैं तेरी हसीं महफ़िल में फूल ले के आता
जी ने कहा उसे क्या है फूलों की ज़रूरत
जो बहार खुद कहलाये हर कली का दिल धड़काये
तू जिये हज़ारों साल ये मेरी है आरज़ू
हैप्पी बर्थडे टू यू
हैप्पी बर्थडे टू यू
हैप्पी बर्थडे टू सुनीता
हैप्पी बर्थडे टू यू


फूलों ने चमन से तुझको है सलाम भेजा
फूलों ने चमन से तुझको है सलाम भेजा
तारों ने गगन से तुझको ये पयाम भेजा
दुआ है ये खुदा करे ऐ शोख तुझको
चाँद की उमर लग जाए आये तो क़यामत आये
तू जिए हज़ारों साल ये मेरी है आरज़ू
हैप्पी बर्थडे टू यू ओहो
हैप्पी बर्थडे टू यू अहा
हैप्पी बर्थडे टू सुनीता
हैप्पी बर्थडे टू यू

बार बार दिन ये आये बार बार दिल ये गाये
तू जिए हज़ारों साल ये मेरी है आरज़ू
हैप्पी बर्थडे टू यू
हैप्पी बर्थडे टू यू
हैप्पी बर्थडे टू सुनीता
हैप्पी बर्थडे टू यू.

Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp
Pinterest
Reddit
Telegram
Email
Threads
VK
Scroll to Top