आज नहीं तोह कल Aaj Nahi Toh Kal Lyrics

आज नहीं तोह कल Aaj Nahi Toh Kal Lyrics Lyrics

“Aaj Nahi Toh Kal” Song Details:

Movie: Mashaal (1950)
Singer(s): Lata Mangeshkar
Lyricist(s): Ramchandra Baryanji Dwivedi (Kavi Pradeep)
Composer(s): S. D. Burman
Music Director(s): S. D. Burman
Genre(s): Sad
Director(s): Nitin Bose
Music Label: © Saregama
Starring: Ashok Kumar, Sumitra Devi, S Nasir, Neelam Kothari, Ruma Devi, Kanu Rao, Arun Kumar, Cuckoo

आज नहीं तोह कल
बिखर जायेंगे यह बदल
हंसते हुए चल
मेरे मानन
हंसते हुए चल
बीती हुई बातों पे
बीती हुई बातों पे
अब्ब रोने से क्या फल
हंसते हुए चल
मेरे मानन
हंसते हुए चल

लिरिक्सबोगी.कॉम

गुजर चूका है जो ज़माना
गुजर चूका है जो ज़माना
तू भूल जा उसकी धुन
जो आनेवाले दिन हैं
उनकी आवाज़ को सुन
मुझे पता है बड़े बड़े
तूफान हैं तेरे सामने
ख़ुशी ख़ुशी तो सहते जा
जो कुछ भी दिया है राम ने
अपनी तरह कितनो के
अपनी तरह कितनो के
यहाँ टूट चुके हैं महल
हंसते हुए चल
मेरे मानन
हंसते हुए चल

फूलों का सेहरा बांधनेवाले
इस दुनिया में अनेक
जो काँटों का ताज पहन
ले वह लाखों में एक
मेरे मानन
वह लाखों में एक
गिरे बिजलिया गिरे बिजलिया
गिरे बिजलिया
गिरे बिजलिया
गिरे बिजलिया
फिर भी अपनी
टेक से तू मत ताल
हंसते हुए चल
मेरे मानन
हंसते हुए चल

मेरी मुहब्बत
आज जलना
संभल के जरा चिराग
मेरी मुहब्बत
आज जलना
संभल के जरा चिराग
मई कागज़ के घर में बैठी
लग न जाए आग
लग न जाए आग
मेरी किस्मत में
लग न जाए दाग
मेरी इज़्ज़त में
इस देश की नारी को
इस देश की नारी को
कोई कह न दे दुरबल
हंसते हुए चल
मेरे मानन
हंसते हुए चल

आज नहीं तोह कल
बिखर जायेंगे यह बदल
हंसते हुए चल
मेरे मानन
हंसते हुए चल.


Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp
Pinterest
Reddit
Telegram
Email
Threads
VK
Scroll to Top