“Muskurana Tera” Song Details:
| Label: | Fam Studio |
| Singer(s): | Rehan Khan, Tanu Srivastava |
| Lyricist(s): | Faaiz Anwar |
| Music Director(s): | Farzan Faaiz |
| Genre(s): | Love |
| Music Label: | © Fam Studio |
| Starring: | Rozal Khan, Ravi Bhatia, Mudit Gupta |
आज भी आँखों में है शरारत वहीं
दिल को तड़पाने की तेरी आदत वहीं
लूटा है सुकून ये है कैसा जुनून
कहे दिल मेरा के मैं तुझको चुनु
हुआ जा रहा हूँ दीवाना तेरा दीवाना तेरा
जब भी देखूँ तुझे
जब भी देखूँ तुझे ऐसा लगता मुझे
लूट ले ना कहीं मुस्कुराना तेरा
ये तेरे हुस्न में गुलती रानाइयाँ
और अंदाज़ ये आशिक़ाना तेरा
जब ही देखूँ तुझे ऐसा लगता मुझे
लूट ले ना कहीं मुस्कुराना तेरा
ये तेरे हुस्न में गुलती रानाइयाँ
और अंदाज़ ये आशिक़ाना तेरा
इश्क़ की लज्जते ले रहा दिल मेरा
और पैगाम ये दे रहा दिल मेरा
बाजू ओ में तेरे क़ैद हो जाऊन मैं
इस तराह से मिलूँ तुझमें खो जाऊन मैं
नूर की हर किरण बन गयी चाँदनी
तेरी नज़रों ने यूं छेड़ दे रागिनी
मचलने लगी है सभी ख्वाहिशें
ये दिल करता है रोज फरमाइशें
हुआ जा रहा हूँ दीवाना तेरा
दीवाना तेरा
जब भी देखूँ
जब भी देखूँ तुझे ऐसा लगता मुझे
लूट ले ना कहीं मुस्कुराना तेरा
ये तेरे हुस्न में गुलती रानाइयाँ
और अंदाज़ ये आशिक़ाना तेरा
जब ही देखूँ तुझे ऐसा लगता मुझे
लूट ले ना कहीं मुस्कुराना तेरा
ये तेरे हुस्न में गुलती रानाइयाँ
और अंदाज़ ये आशिक़ाना तेरा


